ब्रेकिंग फर्रुखावाद जिले में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव
✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद -फर्रुखावाद जिले में मिले 4 कोरोना मरीज।इखलाक 28 वर्ष निवासी तलैया साहब जादगान, वसीम 24 वर्ष निवासी गढ़ी जान अली भीकमपुरा, शाहवान 25 वर्ष निवासी बजरिया मैदान में कोरोना पाया गया, ये महाराष्ट्र से लौटे है एवं अनुज प्रताप 23 वर्ष निवासी ग्वालटोली फतेहगढ़ गुड़गांव से लौटा है ,50 संदिग्ध मरीजों का कराया गया था सैम्पल उनमें से 4 व्यक्तियों की जांच में हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि अन्य 46 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आज तक जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव 31मरीज ,8 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस 23