बेवजह घूमना पडा़ भारी डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार ने दर्ज कराया मामला
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार सरई सुश्री संपदा सराफ ने अभय सौंधिया के पिता संजय सौंधिया के ख़िलाफ़ सरई थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मिली जानकारी के अनुसार अभय सौंधिया पिता संजय सौंधिया दिनांक 23/04/2020 को राजस्थान कोटा जिले से ग्राम सरई में आए हुए थे। जिनकी स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको और उनके परिवार को 14 दिन तक अपने घर में क्वारनटाईन रहने की हिदायत दी गई थी। हिदायत देने के बाद भी अपने घर से बाहर घूमते हुए अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया। जो कोविड 19 के प्रोटोकॉल का उलंघन किया गया इसलिए संजय सौंधिया के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 पंजीबद्ध कर सरई थाने में मामला दर्ज किया गया.......?