बरात घर की सरकारी भूमि पर दबंगों ने बनाया मकान प्रशासन चला रहा अंधेरे में तीर
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर ब्यूरो जनपद में बरात घर की सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है बिसरख ब्लॉक के सदर तहसील ईकोटेक तृतीय थाना क्षेत्र के सूत्याना गली नंबर 1 में खसरा नंबर 397 मौजा सुत्याना हबीबपुर जमीन रकबा चार बीघा के करीब है दबंगों द्वारा बरात घर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिए गए हैं कुछ ग्रामीणों को कहना है कि वह उक्त संबंध में कई बार जिलाधिकारी एसडीएम से लेकर तमाम आला अधिकारियों से उक्त बरात घर को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद लेखपाल की मिलीभगत से उल्टी-सीधी आख्या लगा कर मामले की लीपापोती कर दी जाती है ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में जगह-जगह भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से दबंग तौर पर कब्जे किए जा रहे हैं शासन प्रशासन अभी अंधेरे में तीर चलाते हुए नजर आ रहे हैं एक तरफ जहां जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त कराने का पूर्व में दावा कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ बरात घर की जगह में अवैध रूप से कब्जा कर दबंगों द्वारा मकान बनाए जाने का मामला शासन प्रशासन के लिए कब्जा मुक्त कराना चुनौती बना है