बड़ी खबर-सरवाई आधार कार्ड पंजीयन सेंटर में सरेआम मची लूट व भ्रष्टाचार
संवाददाता आशीष दुवेदी छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश सरवाई थाना अंतर्गत सरबई आधार कार्ड पंजीयन केंद्र में जनता की जेब पर खुलेआम डल रहा है डाका आधार कार्ड बनाने या एड्रेस चेंज करवाने पर 200 रूपये लिया जा रहा है ,सरबई जैसे छोटे कस्बे में आधार कार्ड के नाम पर चल रहा है भ्रष्टाचार का खुला व्यापार ईस गोरख धंधे से प्रशासनिक अधिकारी बने हुए हैं अनजान