बड़ा हादसा - जब एक साथ गांव से उठीं 5 अर्थियां तो हर किसी की आंखें हुईं नम तेज रफ्तार ट्रक ने रौदा जिसमें 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह
बड़ा हादसा-चंदला थाना ग्राम पटली के मजदूरों की मथुरा में दुर्घटना से हुई मृत्यु के बाद शवों का हुआ अंतिम संस्कार
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत बेरोजगारी के चलते हजारों की संख्या में चंदला क्षेत्र के मजदूर दिल्ली मुंबई हरियाणा आदि जगहों पर मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन निर्वाह करते थे इस कोरोना संकट के दौरान सभी मजदूर अपने अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं
इसी के चलते चंदला थाना अंतर्गत ग्राम पटली के 4 मई को कुछ मजदूर करीब शाम 7:30 बजे मथुरा से आ रहे थे जो मथुरा बस स्टैंड के लिए टेंपो रिक्शा नंबर UP85-AF9845 को किराए पर करने की बात कर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक नंबर HR55-AH5342 ने सभी मजदूरों को रौंद दिया जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल थे
उनके मृत शरीरों को आज दिनांक 5 मई 2020 को मथुरा से उनके गांव पटली एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया पत्रकारों को मिली जानकारी के अनुसार वहां पर मौजूद मृतक के भाई रवि अहिरवार एवं दूसरे मजदूर ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि वहां पर सोचने समझने के लिए कुछ बचा ही नहीं था
आनन-फानन में जैसे तैसे उन्हें मथुरा के अस्पताल पहुंचाया गया वहां कुछ लोगों की सांसें चल रही थी मगर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण उन्हें समय से और सटीक इलाज ना मिलने की वजह से उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई मजदूरों ने बताया कि हम वहां उनके जीवन को बचाने के लिए डॉक्टरों से दुहाई करते रहे मगर डॉक्टरों ने हमारी एक ना सुनी और औपचारिकता करते रहे जिसके खामियांजे के तौर पर हमें अपने परिवार के सदस्यों को खो देने का परिणाम भुगतना पड़ा
मृतक जिनका नाम इस प्रकार हैं रामसखी पत्नी अशोक अहिरवार 35 वर्ष,रोशनी पिता अशोक 14 वर्ष,लक्ष्मी पिता अशोक 4 वर्ष,शिवबरन पिता मनीराम अहिरवार0 18 वर्ष,कैलाश पिता मोहन अहिरवार 18 वर्ष है और बाकी मृतक सरबई के पास के थे कुछ लोग मथुरा अस्पताल मैं भर्ती है,ग्राम पटली में सभी मृत शरीरों को आज परिजनों एवं ग्राम वासियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मुखाग्नि देकर दिवंगत आत्माओं की शांति की दुआएं मांगी गई