बड़ा हादसा - जब एक साथ गांव से उठीं 5 अर्थियां तो हर किसी की आंखें हुईं नम तेज रफ्तार ट्रक ने रौदा जिसमें 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बड़ा हादसा - जब एक साथ गांव से उठीं 5 अर्थियां तो हर किसी की आंखें हुईं नम तेज रफ्तार ट्रक ने रौदा जिसमें 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह



बड़ा हादसा-चंदला थाना ग्राम पटली के मजदूरों की मथुरा में दुर्घटना से हुई मृत्यु के बाद शवों का हुआ अंतिम संस्कार



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत बेरोजगारी के चलते हजारों की संख्या में चंदला क्षेत्र के मजदूर दिल्ली मुंबई हरियाणा आदि जगहों पर मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन निर्वाह करते थे इस कोरोना संकट के दौरान सभी मजदूर अपने अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं



इसी के चलते चंदला थाना अंतर्गत ग्राम पटली के 4 मई को कुछ मजदूर करीब शाम 7:30 बजे मथुरा से आ रहे थे जो मथुरा बस स्टैंड के लिए  टेंपो रिक्शा नंबर UP85-AF9845 को किराए पर करने की बात कर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक नंबर HR55-AH5342 ने सभी मजदूरों को रौंद दिया जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें बच्चे भी शामिल थे



उनके मृत शरीरों को आज दिनांक 5 मई 2020 को मथुरा से उनके गांव पटली एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया पत्रकारों को मिली जानकारी के अनुसार वहां पर मौजूद मृतक के भाई रवि अहिरवार एवं दूसरे मजदूर ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि वहां पर सोचने समझने के लिए कुछ बचा ही नहीं था



आनन-फानन में जैसे तैसे उन्हें मथुरा के अस्पताल पहुंचाया गया वहां कुछ लोगों की सांसें चल रही थी मगर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण उन्हें समय से और सटीक इलाज ना मिलने की वजह से उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई मजदूरों ने बताया कि हम वहां उनके जीवन को बचाने के लिए डॉक्टरों से दुहाई करते रहे मगर डॉक्टरों ने हमारी एक ना सुनी और औपचारिकता करते रहे जिसके खामियांजे के तौर पर हमें अपने परिवार के सदस्यों को खो देने का परिणाम भुगतना पड़ा



मृतक जिनका नाम इस प्रकार हैं रामसखी पत्नी अशोक अहिरवार 35 वर्ष,रोशनी पिता अशोक 14 वर्ष,लक्ष्मी पिता अशोक 4 वर्ष,शिवबरन पिता मनीराम अहिरवार0 18 वर्ष,कैलाश पिता मोहन अहिरवार 18 वर्ष है और बाकी मृतक सरबई के पास के थे कुछ लोग मथुरा अस्पताल मैं भर्ती है,ग्राम पटली में सभी मृत शरीरों को आज परिजनों एवं ग्राम वासियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मुखाग्नि देकर दिवंगत आत्माओं की शांति की दुआएं मांगी गई


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image