अगर एक हप्ते के अंदर दारू की दुकान बंद करने का आदेश नही हुआ तो गोरबी मंडलम युवा कोग्रेस उतरेगी रोड पर -अतुल शुक्ला

अगर एक हप्ते के अंदर दारू की दुकान बंद करने का आदेश नही हुआ तो गोरबी मंडलम युवा कोग्रेस उतरेगी रोड पर -अतुल शुक्ला


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा


 


जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/दारू की दुकान खुलना क्या उचित है इस कोरोना महामारी में मेरे हिसाब से तो गलत है मैं इसकी निंदा करता हु और जिला कलेक्टर से अनुरोध करता हूं की सिंगरौली जिले में दारू की दुकान बंद करने की अनमति दे दारू की दुकान न खुलने दे क्योकि जब जिला प्रदेश देस में दारू की दुकान खुली है तभी से कोरोना के मरीज में बढ़ोत्तरी हुई है और सोसल डिस्टेंडिंग का उल्लंघन हो रहा है फिर लॉक डाउन करने से क्या फायदा जब लॉक डाउन का उल्लंघन ही करना है अगर आप सच मे जनता का भला चाहते है तो दारू की दुकान खोलने पे रोक लगाए अगर ऐसा नही होता तो गोरबी मंडल युवा कांग्रेस रोड पर उतरेगी फिर ये न कहना कलेक्टर महोदय की लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है कंपनी में बेरिजगरो को रोजगार देने के लिए लॉक डाउन है और दारू बेचने के लिए लॉक डाउन नही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के इस फैसले का हम निंदा करते है और जिला कलेक्टर भी जिले का मुख्यमंत्री ही होते है मैं उनसे भी निवेदन हर जिले के कलेक्टर दारू की दुकान पे रोक लगाए नही तो गोरबी मंडलम युवा कोग्रेस रोड पे उतरेगी 


इसमे आप सब की क्या राय है आप सब अपने अपने विचार दे दारू की दुकान बंद हो या न हो अगर न हो तो क्यों न हो एक बात और मंदिर में भगवान का पूजा करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है जिससे लोगो का हित होता है भगवान की कृपा होती है उसमें पूजा करने के लिए मंदिर में रोक लगाया गया है कि भीड़ होगी कोरोना बढेगा क्या दारू के दुकान पे भीड़ नही लगती इसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी तो संत है और माननीय प्रधान मंत्री जी भी सुनते है कि सिध्द पुरुष है ऐ लोग पूजा पाठ पे क्यो नही विस्वास करते है और मैं अतुल शुक्ल मनिस्टर दावे के साथ कहता हूं की एक करोड़ महा मृत्युंजय मंत्र का जाप तथा दुर्गा सप्तशती के अर्गला स्तोत्र का प्रथम श्लोक का एक करोड जाप करने से मेरा दावा है कि विस्व की महामारी कोरोना जैसी बीमारी इस देश नष्ठ हो जाएगी माननीय प्रधान मंत्री जी माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी श्री योगी जी आप एक संत हो के पूजा पाठ भगवान पे क्यो विस्वास नही करते अगर करते है तो मुझे  विस्वास है कि आप इस बात पे अमल करेंगे आगे आप की मर्जी


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image