आठ कोरोना पाॅजिटिव, सकते में जिला प्रशासन, डीएम मानवेन्द्र सिंह का नया फरमान रिपोर्ट आने तक संदिग्ध व्यक्ति को भेजा न जाये घर, जांचे सेंटर
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
सीडीओ डाॅ.राजेन्द्र पेंसिया के साथ स्पेशिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर का किया बारीकी से निरीक्षण,कोरोना पाॅजिटिव की सूचना पर गांव शेखपुर पहुंचे जिलाधीश,निगरानी समितियों को किया एलर्ट,तूफानी दौरा कर जिलाधिकारी ने जांची कोरोना से महाजंग की तैयारियां, बोले आपातकाल तैयार रहे सिस्टम
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश। कोरोना महामारी में बचाव के लिए चल रही महाजंग में जूझ रहे जिला प्रशासन ने आज 6 नये मरीज निकलने के बाद तैयारियों को और तेजी से पूरा करने के लिए कमर कसी है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया व उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार के साथ मेजर एसडी सिंह मेडिकल काॅलेज में बनाये गये स्पेशिलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर का पुनः निरीक्षण कर चिकित्सकों को निर्देशित किया कि संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट आने तक उसे घर नहीं भेजा जायेगा। सेंटर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने क्वारेन्टाइन सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान बूथ बनाकर सैंपल कराने के निर्देश दिये। उन्होेंने यहां दो जोन बनाने के साथ कहा कि हाई रिस्क और लो रिस्क मरीजों को अलग-अलग वार्डों में रखा जाये। क्वारेन्टाइन सेंटर में मरीजों को सुबह का नाश्ता व दिन में दो बार भोजन के साथ पर्याप्त सीलबंद पानी मुहैया कराया जाये।