वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये सफाईकर्मी दिन रात कर रहे गांवो को आइसोलेट।

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये सफाईकर्मी दिन रात कर रहे गांवो को आइसोलेट।


RV NEWS LIVE से संवाददाता सोनू कुमार यादव



गोरखपुर।24अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पटना के कोविड-19 कन्ट्रोल रूम पर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा लगातार 22 मार्च से आइसोलेशन सेन्टर, समस्त टोले, गलियो,मकानो का सेनीटाइजेशन ,सफाई,छिड़काव, फागिंग आदि कार्यो को निष्ठा पूर्वक इमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कर रहे है।



उक्त उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर कोरोना योद्धा के रूप मे ग्राम प्रधान पटना एवं अध्यक्ष प्रधान संगठन बड़हलगंज द्वारा सफाई कर्मी जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण गोपाल सिंह यादव,निजी सफाई कर्मी मलखा प्रसाद, आइसोलेशन सेन्टर के चौकीदार/रसोइया रवि विश्वकर्मा एवं विशेष सहयोगी विनोद यादव को तिलक लगाकर प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र,सेनीटाइज किट,मास्क,सेनीटाइजर, गलव्स,एवं 500 रूपये की नकद पुरस्कार प्रत्येक को देकर सम्मानित किया गया तथा ग्राम पंचायत वासियों को पब्लिक साउंड एड्रेस सिस्टम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश को प्रसारित किया गया।



शीघ्र ही तैनात तीनो सफाई कर्मियों को पीपीई किट से लैश किया जायेगा। उक्त अवसर पर कोरोना बचाव दल (कोविड-19) पटना के वालन्टियर दुर्गेश सोनी, संतोष सिंह, आशुतोष सिंह, गोलू सिंह, राहुल यादव, शिवशंकर सिंह, विकास सिंह, जितेन्द्र यादव, सुमन्त यादव, राकेश यादव, योगी यादव, छोटू यादव,लालसा निषाद,सुबाष साहनी, बड़े सिंह एवं कृष्णा तिवारी,विक्रम तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image