तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार सीताराम पटेल उम्र 60 वर्ष को मारी टक्कर सायकिल सवार की मौके पर मौत
संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
पड़री निवासी सीताराम पटेल उम्र 60 वर्ष की हुई मौके पर मौत
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत बाइक में सवार दोनो युवक भी हुए घायल बाइक सवारों को 108 एंबुलेंस की मदद सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों घायल काफी सीरियस है जिनको जिला मुख्यालय छतरपुर भेज दिया गया है जिनकी दवा चालू है जिनके नाम लखन लाल पाल पिता कल्लू पाल आयु 19 वर्ष वही दूशरा घायल बबलू पाल पिता झल्लू पाल उम्र करीब 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम हर्रई के पास ग्राम गड़रिया पुर्वा के है एवं दोनों को गंभीर चोटें आई है
बताया ज रहा है उक्त दोनों युवक अपनी बाइक MP16 MK 8206 से चंदला बाजार करने ज रहे थे तभी ग्राम पड़री निवासी सीताराम पटेल उम्र 60 वर्ष अपनी साइकिल से चंदला बाजार करने ज रहे थे तभी पीछे से अ रही तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को जोर टक्कर मार दी जिससे 60 वर्सीय सीताराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जिसका पंचनामा भर चंदला एस आई मनोज गोयल ,ए एस आई राम सिंह स्टाफ सहित सव को कब्जे में लेकर PM के लिये लवकुशनगर भेज दिया
बंसिया रोड कनभई तिराहा के पास की घटना