आगामी रमजान को लेकर  एस डी एम ने पीस कमेंटी की वैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश 

आगामी रमजान को लेकर  एस डी एम ने पीस कमेंटी की वैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश 


संवाददाता सुमित यादव फर्रुखावाद



फर्रुखावाद कायमगंज रमजान को द्रष्टीगत रखते हुए एस डी एम अमित आसेरी ने कोतवाली में पीस कमेटी की वैठक आयोजित की इस दौरान एस डी एम ने वैठक में मौजूद धर्म गुरुओ से अपील करते हुए ।



कहा कि नोवल कोरोना कोविड 19 के द्रष्टिगत सासन के निर्देशानुसार  लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन  किया जाए । इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पालन किया जाय ।



साथ ही अपने घरो में ही इबादत करे तथा घरों से ही नवाज अदा करे। एस डी एम ने शहरी व अफतार के समय  लाउस्पीकर से सूचना देने की अनुमति प्रदान करते हुए कहा कि  ऐसा कोई ऐलान न किया जाए जिससे लोग एकत्र हो। इस दौरान सी ओ राजवीर सिंह गौर , प्रभारी निरीक्षक बी पी राय , सहित नगर के मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image