सिंगरौली में रिलायंस शासन पावर का टूटा एस डेम,भारी क्षति की आशंका

सिंगरौली में रिलायंस शासन पावर का टूटा एस डेम,भारी क्षति की आशंका


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली/ एक तरफ करोना की महामारी से लोग उभरे नहीं थे। एक और नई मुसीबत तैयार हो गई जानकारी के अनुसार  सिंगरौली कोतवाली के शासन चौकी अंतर्गत रिलांयस एस डेम टूटने की खबर आई है।



जिसमें एक,दो गांव डेम के टूटने से डेम का मलवा घरों में प्रवेश हो गया है। लोग बता रहे हैं कि करीब आधा दर्जन लोग मलवे की चपेट में आये है। लेकिन अभी प्रशानिक पुष्टि नही हुई है। 




हर्रहवा भांड़ी में स्थित रिलायंस राखड़ डेम टूटा है। जिससे गांव और जान माल की क्षतिग्रस्त कि पुष्टि नहीं हो पाई है। 
आखिर रिलायंस प्रबंधन की लापरवाही को झेल रहे शासन प्रशासन और जनता जनार्दन 
सिंगरौली के जिला प्रशासन की कठिन परीक्षा की घड़ी चल रही है  एक तरफ करोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए रात दिन संघर्ष कर रहे हैं दूसरी तरफ एस डेम टूटने का मामला सिंगरौली के जिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुँच गए हैं।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image