फरार चल रहे दो शातिर ईनामी चोर को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के दो अलग-अलग मामलों में थे फरार।

फरार चल रहे दो शातिर ईनामी चोर को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के दो अलग-अलग मामलों में थे फरार। 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा फरार चल रहे दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 03/10/2016 को प्रार्थी अखिलेश दुबे निवासी पड़री ने थाना में सूचना दर्ज कराया था कि उसका ट्रेलर क्रमांक MP 66 H 1640 जो हिंडालको में कोयला खाली कर मोरवा जाते समय उसका ड्राइवर कसर गेट के पास खाना खाने लगा उसी समय अज्ञात चोरों द्वारा उसकी गाड़ी से 2 नग बैटरी चुरा ले गए। जिस पर थाना बरगवां ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 320/16 धारा 379 ताहि. कायम कर आरोपी रोहित अगरिया निवासी फुलझर उसी समय गिरफ्तार हो गया किंतु रामलल्लू उर्फ बबलू पिता रामप्रसाद अगरिया निवासी भौडार फरार हो गया। जिस पर आरोपी का चालान फरारी के दौरान ही धारा 299 जा.फौ. के तहत प्रस्तुत किया गया था। आज दिनांक आरोपी को ग्राम फुलझर से गिरफ्तार किया गया। जिसके ऊपर चोरी, लूट के 14 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।


इसी प्रकार निवासी बरैनिया विकास उर्फ झंडू साकेत को गिरफ्तार किया गया। जो दिनांक 08/09/2018 को अपने अन्य साथियों के साथ इंडियन गैस एजेंसी के पास से 40000 रुपये कीमती का जनरेटर चोरी कर ले गया था। जिसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। किंतु विकास उर्फ झंडू साकेत फरार चल रहा था। जिसे आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश रावत, पंकज चतुर्वेदी, विकास सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image