पीएम आह्वान का सिंगरौली में भी दिखा असर जिले वासियों ने दीपक जला कर कोरोना से लड़ने मे एकजुटता का दिया परिचय

पीएम आह्वान का सिंगरौली में भी दिखा असर जिले वासियों ने दीपक जला कर कोरोना से लड़ने मे एकजुटता का दिया परिचय


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



पीएम आह्वान का सिंगरौली में भी दिखा असर जिले वासियों ने दीपक जला कोरोना से लड़ने एकजुटता का दिया परिचय कोरोना से सीधे टक्कर ले रहे डॉक्टर व पुलिस व अन्य सोल्जर्स के लिए की प्रार्थना कुछ लोगों ने आरती के साथ बजाया शंख आतिशबाजी समझ से परे




मध्यप्रदेश सिंगरौली /वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देने 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे  9 मिनट के लिए दीपक जलाने पीएम के आह्वान पर पूरे देश के साथ सिंगरौली वासियो ने भी घरों की बत्ती गुल कर  दीपक,मोमबत्ती,टार्च व मोबाइल लाइट  जला कर  अपना समर्थन दिया। इटली ,अमेरिका ,फ्रांस व स्पेन आदि देशों के बाद भारत मे तेजी से पैर पसार रहे


 


महामारी कोरोना वायरस से सीधे टक्कर ले रहे *डॉक्टर ,पुलिस व अन्य लोगों का अभिवादन के साथ उक्त  महामारी  से मुकाबला करने एकजुटता का परिचय देने पूरे देश के साथ सिंगरौली वासियों ने भी 9 मिनिट तक घरों के ट्यूब लाइट व बल्ब को बंद कर दीपक जला कर अपना पूरा समर्थन दिया। इस दौरान जिलेवासी  अपने-अपने घरों के बालकनी, छत, व द्वार के सामने खड़े होकर दीपक,मोमबत्ती,टार्च व मोबाइल लाइट जला कर देश मे आयी महामारी विपदा के साथ खड़े रहने अपना एकजुट होने का संदेश दिया। दीपक व मोमबत्ती जलाने के समय किया प्रार्थना


पीएम के आह्वान पर जिलेवासियों ने दीपक व मोमबत्ती जलाने के बाद महामारी कोरोना से सीधे टक्कर ले रहे देश के डॉक्टर ,पुलिस व प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी सोल्जर्स के कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया। 


आतिशबाजी समझ से परे


देश के प्रधानमंत्री ने केवल महामारी से लड़ने दीपक ,मोमबत्ती जलाकर एकजुट रहने का संदेश  देने की अपील किया था लेकिन रात 9 बजे अंधेरा होने व चारों तरफ जगमगाती दीपक व मोमबत्ती की रोशनी देख कुछ अति उत्साही लोग दिवाली समझ आतिशबाजी करने लगे, मानो जैसे कोरोना वायरस पे फतह पा गए हों। विदित हो कि कोरोना से जहाँ देश मे संक्रमितों की संख्या 3500 के पार पहुंच गई है तो वही इसके काल के गाल में समा रहे लोगों की संख्या 83 पहुंच गई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image