नेपाल में हिली धरती 4.7 तीव्रता के भूकंप से लोगों में दहशत होडूरास मे 6.3  के तगड़े झटके

नेपाल में हिली धरती 4.7 तीव्रता के भूकंप से लोगों में दहशत होडूरास मे 6.3  के तगड़े झटके


संवाददाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा



गौतम बुद्धनगर नोएडा पड़ोसी देश  काठमांडू नेपाल में एक बार फिर दिल दहला देने वाला भूकंप सामने आया है ऐसे में जब दुनिया कोरोना जैसी जानलेवा महामारी का सामना कर रही है... बार बार आ रहे भूकंपों ने भी लोगों के बीच दहशत फैला दी है। आज यानी गुरुवार को नेपाल में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया जिससे खौफजदा लोग घरों से बाहर निकल आए। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के सिंधुपालक चौक जिले में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं सामने आई है।


उल्‍लेखनीय है कि नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था जिसमें करीब नौ हजार लोगों की जान चली गई थी जबकि 10 लाख घरों को नुकसान पहुंचा था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भूकंप में करीब 28 लाख लोग विस्थापित हुए थे। लोग आज भी उस घटना को याद कर सिहर उठते हैं। इस भूकंप से नेपाल में भारी तबाही हुई थी। वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मध्‍य अमेरिकी देश होंडूरास में भी बृहस्‍पतिवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। यूएस जीओलॉजिकल सर्वे की मानें तो सुबह दो बजे के आसपास होंडूरास में 6.3 तीव्रता के तगड़े झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप में भी किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।


अध्‍ययन बताते हैं कि हिमालयन बेल्‍ट को भूकंप से ज्‍यादा खतरा है। अध्‍ययन बताते हैं कि भारत में हिंदुकुश से अरुणाचल प्रदेश तक जाने वाले रेंज में बड़ी तीव्रता के भूकंप आते हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो भूकंप फॉल्‍ट-लाइन प्रेशर की वजह से आते हैं। स्‍थानीय और कम तीव्रता वाले भूकंपों के लिए फॉल्‍ट लाइन प्रेशर की जरूरत नहीं होती है। धरातल के नीचे छोटे-मोटे एडजस्‍टमेंट्स के कारण भी छोटे झटके महसूस किए जा सकते हैं। अभी हाल ही में दिल्‍ली में भी भूकंप के तेज झटके मससूस किए गए थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image