लॉकडाउन समय में रक्त की कमी को देखते हुए सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन  रक्तदान के लिए आगे आया मानव सेवा का सिलसिला निरंतर जारी

लॉकडाउन समय में रक्त की कमी को देखते हुए सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन  रक्तदान के लिए आगे आया मानव सेवा का सिलसिला निरंतर जारी


व्यूरो रिर्टन विश्वकाशी न्यूज



गजियाबाद 28 अप्रैल सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल (एमएमजी) ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय पटेल मार्ग स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में किया गया जहां अनेकों सन्त निरंकारी सेवादल व सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सेवादारों ने निस्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान किया ।सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सेवादार मुंह पर मास्क और हाथो में दस्ताने पहने हुए सोशल डिस्टेंस विशेष ध्यान रख रहे थे 



ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन में ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यंत कमी आई है और रक्त के अभाव में ऐसे मरीज जिन्हें रक्त कीअति आवश्यकता होती है उनको समय पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा।
 गाजियाबाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के आग्रह को स्वीकार करते हुए आपात स्थिति में यह रक्तदान करने का निर्णय लिया गया



इस अवसर पर  सन्त निरंकारी मंडल ब्रांच गाजियाबाद के संयोजक सतीश गांधी जी ने कहा कि रक्तदान करने से मानव का मानव से खून का रिश्ता बनता है  सभी लोगों को अपने-अपने तरीके से मदद करनी चाहिए। संकट कि घड़ी में सन्त निरंकारी मिशन के अनुयाई सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से निष्काम सेवा द्वारा समाज में भरपूर योगदान देकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है मानव सेवा का यह सिलसिला 24 मार्च से निरंतर जारी है चाहे वो असहाय लोगों तक राशन सामग्री पहुंचना हो या घरों में बने मास्क वितरित करना मिशन कि देश व विदेशो की हजारों शाखाओं द्वारा प्रतिदिन मानव सेवा के ये कार्य किए जा रहे है 



सद्गुरु माता जी का कहना है कि इस संसार मे रहने वाले बहन-भाई सब अपने हैं और उनकी सेवा करना हमारा मानवीय कर्तव्य है। सन्त निरंकारी मिशन देश के साथ खड़े होने की प्रतिज्ञा करता है, वर्तमान संकट को जल्द से जल्द दूर करने के लिए प्रार्थना करता है, ताकि चारों ओर खुशहाली हो। सन्त निरंकारी मिशन अनुयायियों को सदैव मानव मात्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है चाहे कोई प्राकृतिक आपदा हो अथवा कोई राष्ट्रीय विपत्ति जब भी कोई विपत्ति आई निरंकारी संतो ने बढ़ चढ़कर इसमें पूर्ण योगदान दिया है ब्लड बैंक के  डॉक्टर संदीप पंवार ने फाउंडेशन कि इस सराहनीय पहल का स्वागत किया। और वैश्विक महामारी में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील भी की । फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद सभी सदस्यों का बारी-बारी से रक्त एकत्रित किया गया इस मौके पर रक्तदान करने वालों को ब्लड बैंक  की ओर से सर्टिफिकेट भी जारी किए गए।


निवेदक
सुखजिंदर संधु
मीडिया सहायक 
सन्त निरंकारी मंडल ब्रांच गाजियाबाद
9811889815


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image