कोरोना वायरस नामक महामारी के कारण क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया मास्क वितरण
संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
खुखुन्दू (देवरिया)इन दिनों कोरोना वायरस नामक महामारी के कारण व सरकार के निर्देशों के कारण सभी नागरिकों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। फेस मास्क दुकानों पर या मेडिकल स्टोर पर मिल नहीं रहा है। समाजसेवी और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह फेस मास्क का वितरण किया जा रहा है
इसी कड़ी में खुखुन्दू ग्राम पंचायत में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद ने तथा नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वंय सेवक हुस्नारा खातून ने सैकड़ों लोगों को फेस मास्क वितरण किया। फेस मास्क पाकर गरीबों के चेहरे पर रौनक आ गयी।
फेस मास्क पाकर वितरण करने वाले लोगो को दुआएं दी। फेस मास्क वितरण करते समय वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र राय, राबड़ी देवी, निजामुद्दीन, मोहम्मद्दीन, इलियास अहमद, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ नौशाद अहमद मौजूद रहे। इन सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए इन्हें सराहा।