कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण समिति के जरिए एक स्थान से राशन सामग्री और लंच पैकेट वितरण के दिए निर्देश
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत पलायन कर वापस लौटकर आए बेघर एवं बेसहारा व्यक्तियों को भोजन और खाद्य सामग्री वितरित करने के इच्छुक समाजसेवी संगठनों को खाद्यान्न वितरण समिति के जरिए सामग्री का वितरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक संगठन अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान और संयुक्त कलेक्टर के.के. पाठक से सम्पर्क कर निर्धारित किए गए एक स्थान से ही खाद्यान्न का वितरण कर सकेंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में पूर्व में एसडीएम द्वारा जारी अनुमति को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि खाद्यान्न वितरण के दौरान देखने में आया है कि प्रायः एक-दूसरे व्यक्ति से परस्पर दूरी और धारा 144 का पालन नहीं हो पा रहा है। अत्यधिक भीड़ जमा होने के कारण सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही यह भी प्रकाश में आया कि कई स्थानों पर भोजन के पैकेट अधिक मात्रा में पहुंचते हैं, जबकि कई स्थानों पर जरूरत के बावजूद कम संख्या में लंच पैकेट उपलब्ध हो पा रहे थे।
उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी ने स्थल निर्धारित कर राशन और खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। कोई भी इच्छुक स्वयंसेवी संगठन उक्त समिति द्वारा निर्धारित स्थल के अलावा अन्य स्थानों से खाद्यान्न वितरित नहीं करेंगे। पूर्व से जारी व्यवस्था मेें परिवर्तन करने का एक मात्र उद्देश्य सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना है।