कायमगंज नगर का मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा लाग डाउन के चलते लोगों ने खुद किया लॉक।
संवाददाता सुमित यादव की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद कायमगंज नगर का मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा लाग डाउन के चलते लोगों ने खुद किया लॉक। कोरोना वायरस जैसी भयानक त्रासदी से पूरा देश सजग है।यदि इससे छुटकारा पाना है। तो पूरे देश में हुए लाक डाउन के नियमों का पालन हर व्यक्ति को करना ही होगा। यही समय की पुकार भी है। शायद इस बात को नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा के लोगों ने भली-भांति समझ लिया है ।
इसीलिए इस मोहल्ले की हर गली के प्रवेश द्वार पर लाक डाउन संदेश लिखें बैनर लगा दिए गए हैं । इनवैनरों पर लिखा है' कि कोरोना वायरस के कारण लागू लाकडाउन का हम सभी मोहल्ले वाले पालन कर रहे हैं । जब तक यह स्थिति रहे तब तक ना हम किसी के यहां जाएंगे और हमारे यहां भी कोई आने का प्रयास न करें यही एक तरीका है।
इस महामारी को फैलने से रोकने का; जिसका पालन हम सभी करते हुए अन्य नागरिकों से अपील करते हैं कि बे भी लाकडाउन का समर्थन कर देश को इस महामारी से बचाने में अपना सहयोग अवश्य करें।