जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हुई मौत, मामला संदिग्ध , मायके पक्ष ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश लवकुशनगर लवकुशनगर थाना अंतर्गत चौकी आक्टोहा के ग्राम बगमाऊ में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे दीपिका पत्नी जीतू उर्फ जितेंद्र राजपूत आयु करीब 22 वर्ष का शव उसके घर पर पाया गया मामले की सूचना पुलिस चौकी आक्टोहा को दी गई जिससे मौके पर चौकी प्रभारी आकांक्षा शर्मा आरक्षक शुभम सेन, राहुल यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही की गई पुलिस का मानना है कि मौके पर कोई भी जहरीले पदार्थ की शीशी या पैकेट नहीं पाया गया, मौके पर उल्टी भी प्राप्त नहीं हो सकी जिससे मामला संदिग्ध है, किंतु मृतिका की मृत्यु किसी जहरीले पदार्थ के खाने से होना बताई जा रही है मामला पुलिस के जांच का विषय है क्योंकि मृतिका के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतका ने किसी जहरीले पदार्थ को खाने से मृत्यु हुई है वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मृतिका को उसके ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर प्रताड़ित करते थे पुलिस ने मामला मार्ग पर दर्ज कर जांच में ले लिया है ।
मृतका के ससुर घनश्याम राजपूत द्वारा बताया गया कि मायके पक्ष वालों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं इसकी निष्पक्ष जांच करें।