ग्राम पंचायत बंजारी के सचिव की लापरवाही बाहर से आये हुये लोगो का नही कराया गया मेडिकल जॉच,ग्राम प्रधान की लापरवाही या प्रशासन की

ग्राम पंचायत बंजारी के सचिव की लापरवाही बाहर से आये हुये लोगो का नही कराया गया मेडिकल जॉच,ग्राम प्रधान की लापरवाही या प्रशासन की


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



मध्य प्रदेश जिला छतरपुर चंदला थाना अंतर्गत जहाँ एक ओर कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है लेकिन ग्राम पंचायतों के सचिव इस महामारी को लेकर गंभीर नही दिख रहे है । देश के बड़े शहरों में रोजी रोटी कमाने गए लोग एक एक कर अपने गांवो में लौट रहे है । जिनकी जानकारी शासन को नही दी जा रही है और ना ही कुछ लोगों की जांच हो पा रही है ।गॉव वालो को कोरोना जैसी घातक बिमारी होनी की शंका बनी हुई है अभी तक ग्राम प्रधान ने बाहर से आये हुये लोगो का मेडिकल जॉच नही कराया है जो बहोत ही लापरवाही है उनके पास कोई आने जाने वाला भी नही है अब इसमे ग्राम प्रधान की लापरवाही कहा जाय या प्रशासन की ,लेकीन खतरा तो गॉव वालो पर बनी हुयी है जिससे ग्रामो में चाइनीज वाइरस फैलने की आशंका बनी हुई है जो बहुत ही गंभीर मुददा है अगर ग्रामो में यह वायरस फैल गया तो क्या परिणाम होंगे ये सभी जानते है लेकिन ग्राम के सचिवो को ये बात समझ मे नही आ रही है।ज्यादा तर ग्रामो में सचिव दूसरे ग्रामो के है जो अपने ग्रामो में ही रहते है जिससे वह अपनी ग्राम पंचायतों की जानकारी शासन प्रशासन को नही दे पा रहे है । प्रशासनिक तौर पर इन सचिवो को बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी तुरंत प्रशासन को देनी चाहिए जिससे उनकी जांच हो सके । सूत्रों से मिली जानकारी के माध्यम से ग्राम पंचायत बंजारी के केवटरा मैं कुछ लोग गांव में दिल्ली से आकर रह रहे हैं और इनकी वजह से ग्रामवासी भयभीत हैं जिनका नाम है
1 श्री पाल केवट : सूरत केवट
2 चंद्रभान केवट : श्री पाल 
3 शांति केवट : चंद्रभान
4 बाबू केवट : प्रगवा
5 त्रिलोक केवट : मैया दिन
6 बच्ची केवट : तिलोक
यह सभी लोग ग्राम केवटरा में रह रहे हैं सभी ग्रामवासी इनकी वजह से दहशत में है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image