गरीबों की मदत एंकर विजुअल सिंगरौली जिले में नोवल कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण को रोकने हेतु लागू

गरीबों की मदत एंकर विजुअल सिंगरौली जिले में नोवल कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण को रोकने हेतु लागू


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ लॉकडाउन की वजह से  उत्तपन्न समस्याओं का दंश झेल रहे गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है वही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने  मध्य प्रदेश  सीएम रिलीफ फंड में  5 लाख  रुपए जमा कराया साथ ही अपने अमिलिया कोल माइन परियोजना के आस-पास के क्षेत्रों में सामाजिक नैगमिक दायित्व के अंतर्गत लगातार रसद सामग्री (5किलो आटा, 3किलो चावल, 1किलो अरहर दाल, 1लीटर सरसो का तेल ), 5 नग साबुन आदि का पैकेट  प्रति परिवार की दर से  वितरित कर रही है |



उक्त्त खाद्य सामग्री व साबुन के पैकेट को जरुरतमंद परिवारों को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने तहसील-सरई, जिला-सिंगरौली में स्थित अपने अमिलिया कोल माइन परियोजना क्षेत्र के ग्राम पिडरवाह के बदनमाडा टोला में अलग-अलग गांवों में  लगभग 400 पैकेट, ग्राम पिडरवाह के चौपाल झरिया एवं पिडरवाह ख़ास टोला में लगभग 200 पैकेट तेंदुहा ग्राम में लगभग 150 पैकेट  वितरित किया गया|



उपरोक्त खाद्य सामग्रीयों के वितरण के दौरान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के  ए. के.शर्मा (अपर महाप्रबंधक), के साथ ही कंपनी के कई प्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधि दरोगा पाठक  प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी एवं तेंदुहा ग्रामसभा के सरपंच आदि उपस्थित थे| टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ए के.शर्मा (अपर महाप्रबंधक) द्वारा ग्रामवासियों को नोवल कोरोना वायरस की महामारी से वचाव में सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया| स्थानीय व्यक्ति महिला व पुरुष खुश नजर आए उन लोगों ने कहा कि हम लोगों का पूरा कार्य बंद है हम लोग मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं यह कंपनी बहुत-बहुत बधाई की पात्र है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image