एस्सार पावर प्लान्ट की मनमानी
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली /दिनांक 3 अगस्त 2019 को एस्सार पावर प्लांट के गाड़ी हाइवा क्रमांक एमपी 66 11798 जो गजरा 12 से ऎसार पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई में लगा हुआ था उसी बीच में ग्राम बेलवार के निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी मृतक का नाम शीया कुमारी शाह पुत्र सुनील कुमार साह अनिल कुमार साह की मौत हो गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा मौके पर सरई एसडीएम व तहसीलदार . और मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गांव के पंच सरपंच पूरी तरह से मौजूद रहे उनके समक्ष अस्थल पंचनामा तैयार किया गया जिसमें 18 वर्ष तक गुजारा भत्ता देने का निर्णय लिया गया उसके बाद में समस्त दस्तावेज की छाया प्रति एसडीएम के द्वारा लिखित में एस्सार पावर प्लांट के लिए अधिकारी को दिनांक 15 एक 2020 को दिया गया था किंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और एस्सार पावर प्लांट के अधिकारी व एसडीएम साहब से संपर्क करने पर सिर्फ बोला जाता है कि अब बताओ वहां जा कर हो जाएगा 4 माह बीत गया है ।किंतु अभी तक भत्ता नहीं आया है ।क्या इसी तरह से कंपनियां लोगों की जान लेती रहेंगी और सिंगरौली के लोग अ समय ही मृत्यु को प्राप्त होते रहेंगे और उनके परिजन रोते बिलखते रहेंगे क्या ऐसे परिवारों को न्याय दिलवाने वाला कोई नहीं है आखिर में जिला प्रशासन क्यों कंपनियों के साथ मिला हुआ है जिला प्रशासन ऐसे परिवार पर क्यों ध्यान नहीं देता जिला प्रशासन ऐसे कंपनियों के ऊपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता आखिर में सिंगरौली की गरीब जनता को कब तक ऐसे ही मौत के साए में डर डर कर जीना पड़ेगा?।