छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशों की चंदला के गल्ला व्यापारी उड़ा रहे धज्जियां 

छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशों की चंदला के गल्ला व्यापारी उड़ा रहे धज्जियां,किसानों के साथ हो रहा है खुला भ्रष्टाचार किसान के अनाजों को कम रेट पर खरीद महंगे दामों में बेचने के लिए कर रहे है स्टॉक


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर,संवाददाता आशीष द्विवेदी छतरपुर



कोविन -19 लाॅकडाउन पर चंदला के गल्ला ब्यापरियो द्वारा लुट रहा किसान को लाखों रुपये की मंडी टैक्स की हो रही चोरी।


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश छतरपुर कलेक्टर के सख्त आदेशों का नहीं हो रहा पालन कोविन-19 के लाॅकडाउन में किसानों के साथ हो रहा है खुला भ्रष्टाचार चंदला नगर में हर साल खुदरा  ब्यापरियो द्वारा किसानों की फसल की खरीदी की जाती है वह चंदला नगर के अंदर आज भी खुलेआम ओने पौने भाव में खरीदी हो रही है और घर के गोदामों मे ब्यापारी द्वारा महंगे दामों में बेचने के लिए फसल का स्टॉक कर रहे है ।



चंदला के खुदरा व्यापारी राजा जैन बेखौफ होकर कम कीमत पर खरीद रही है किसानों से गल्ला खुदरा ब्यापारी लाॅकडाउन पर खुलने वाले बाजार पर किसानों की मजबूरियों का किस तरह से फायदा उठा रहे हैं खुदरा ब्यापरी गेहूं सरकारी रेट 1925 रूपए कुन्टल और किसानों से ले रहे हैं 1600 रुपए कुन्टल चना सरकारी रेट  4875 रुपए कुन्टल और ले रहे है 3500 रूपए 3600 रुपए इसी तरह से सभी अनाजों को कम रेट पर खरीद कर चंदला के किसानों को अपने इस भ्रष्टाचार के तले दबाकर रखने में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज भी है चंदला नगर के अंदर करोड़ों की बनी इस गल्ला मंडी में खरीदी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आ रही है जिस तरह से नगर के अंदर गल्ला व्यापारी किसानों पर खुली लूट कर रहे है इसे देखकर कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत पर इशारा है


अब यह देखना है कि लाखो रुपये की मंडी की चोरी करने वाले और किसानों को लूटने वाले चंदला के ईन खुदरा व्यापारियों के घर गोदामो पर क्या कार्यवाही होती है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image