ब्रेकिंग न्यूज़-महामारी में भी माफिया सक्रिय,गेंहू खरीदी से पहले ही किया बड़ा घोटाला,समिति प्रबंधक अरुण पाठक केशव सिंह का कारनामा,SDM डी पी द्विवेदी ने किया माल जप्त
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश छतरपुर-बिजावर इलाके के गुलगंज में गेहूं खरीदी पर बड़ा घोटाला उजागर, एसडीएम डीपी द्विवेदी के निरीक्षण में हुआ खुलासा, गुलगंज गेहूं खरीदी केंद्र पर खरीदी के पहले ही अवैध तरीके से सरकारी बोरियों में भरकर रख ली गई 1309 बोरी गेहूं जप्त, 1000 बोरे सरकारी बारदाना गायब ,एसडीएम डीपी द्विवेदी ने समिति प्रबंधक अरुण पाठक केशव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए निर्देश,खरीदी शुरू होने के पहले ही माफिया हुए सक्रिय