बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों को तत्काल खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराये : सीपी शुक्ला
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवादाता करुणा शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने आज कलेक्टर सिंगरौली एवं प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल को बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों को तत्काल खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए संपूर्ण सिंगरौली जिले में भी लॉक डाउन घोषित है जिसका पालन लोग कर रहे हैं किंतु वर्तमान समय में सिंगरौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों खासकर माड़ा (धनहरा, पडरीराजाटोला, जीर, मूढ़ी, बिंदुल, जोगियानी समेत कई गाँव), सरई, चितरंगी एवं देवसर तहसील अंतर्गत गांवो में काफी संख्या में मजदूर, गरीब किसान एवं असहाय लोग निवासरत हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है राशन कार्ड न होने से पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल पा रही है तथा वर्तमान में लोग लॉकडाउन के कारण अपने अपने घरों में हैं जिले के विभिन्न गांवों से शिकायतें मिल रही हैं कि मजदूर ,असहाय एवं गरीब किसानों को खाद्यान्न न मिलने से जीविकोपार्जन के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने माँग किया है कि सिंगरौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बिना राशन कार्ड वाले गरीब ,मजदूर असहाय लोगों को तत्काल खाद्य सामग्री पीडीएस दुकानों के माध्यम से वितरण कराया जाय।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने समस्त लोगों से अपील किया है कि वर्तमान समय में सभी लोग लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहे घर से बाहर बिल्कुल न निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें बचाव ही एकमात्र उपाय है वही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी सीपी शुक्ला ने अपील किया है कि जहां तक संभव हो अपने आसपास के लोगों की यथासंभव मदद करें वर्तमान समय में हम सभी लोग एक दूसरे की मदद कर खासतौर पर जो गरीब मजदूर लोग हैं जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है उन्हें भोजन की जरूर व्यवस्था करके दें कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य बिना प्रचार प्रसार की ही कर रहे हैं जो सराहनीय है वहीं जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है जो प्रशंसनीय है