अवैध कोयले का परिवहन करते 2 लोगों पर शिकंजा कसते हुए अवैध शराब के साथ 1 को मोरवा पुलिस ने पकड़ा
आर.वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाए गए लॉक डाउन के बीच चोरी छुपे अवैध कार्यों में लिप्त कार्यवाही की है। बीती शाम मोरवा पुलिस ने ट्रैक्टर से कोयले का अवैध परिवहन करते हुए 2 लोगों को पकड़ा वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए उसके पास से अंग्रेजी शराब की बोतलें जप्त की है।
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर लॉक डाउन का पालन करने के लिए कस्बा भ्रमण पर निकली टीम ने नेहरूनगर कॉलोनी के पास ट्रैक्टर क्रमांक MP 66A 2123पर अवैध कोलया परिवहन करते कन्हैया लाल साहू पिता राजनाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी नेहरूनगर एवं अजय सिंह गोड़ पिता संभू सिंह गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी अजगुड को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस को उनके ट्रैक्टर से 10 हजार कीमत का 2 टन अवध कोयला बरामद हुआ है।
दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 182/20 धारा 379, 414, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज किया, वहीं मुखबिर की सूचना पर मढौली छठ घाट पंप हाउसके पास से झोले में अवैध शराब ले जाते संदीप कुमार अग्रहरी पिता चंद्रिका प्रसाद अग्रहरी उम्र 25 वर्ष निवासी साईं नगर वार्ड क्रमांक 8 को 18 पाव अंग्रजी शराब के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत 2880 बताई जा रही है। पुलिस ने आरोप के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
उक्त कार्यवाहियों में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह समेत उपनिरीक्षक सरनाम सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, अशोक सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, सुबोध सिंह तोमर, विवेक सिंह, नरेंद्र यादव, सुनील मिश्रा सराहनीय भूमिका रही।