आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना का कलेक्टर ने किया सुभारंभ सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अपने दिनचर्या में शामिल करे गर्म पानी आयुर्वेदिक काडे़ का निरंतर सेवन :- केवीएस चौधरी

आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना का कलेक्टर ने किया सुभारंभ सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अपने दिनचर्या में शामिल करे गर्म पानी आयुर्वेदिक काडे़ का निरंतर सेवन :- केवीएस चौधरी


 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश / आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाओ कोरोना भगाओ जीवन अमृत योजना का सुभारंभ नगर निगम कार्यालय मे कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के  सामने दीप प्रज्जवलन  कर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह एवं सहायक कलेक्टर संघप्रिय,जिला  आयुष अधिकारी डॉ. विन्दु धुर्वे के द्वारा भी दीप प्रज्जवलन किया गया।
 इस अवसर पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने कहा कि सभी को सबसे पहले करोना संकट के दौरान सामजिक दूरी का पालन कर अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि आयुष विभाग द्वारा  रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाने वाली दवा का सुबह शाम सेवन करने से हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ा सकते है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक इन दवाओ का वितरण जिले के प्रत्येक घरो मे किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना  अतर्गत आयुर्वेदिक त्रिकुट काड़ा शंसमनि वटी और होमो पैथिक औषधि आर्सेनिक एल्वम 30 का वितरण किया जाना है।
 वही आयुष विभाग अधिकारी डॉ विन्दु धुर्वे द्वारा बताया गया कि जिले के तीन विकास खण्डो में  लगभग 93 हजार परिवारो के बीच अयुर्वेदिक और होमोपैथिक औषधियो का वितरण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि आगे भी इन औषधियो का वितरण किया जाता रहेगा। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि  इस रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक दवा को घर घर पहुचाने में होमोपैथिक चिकित्सक डॉ. एल.के सिंह, डॉ. सुषील सिंह चंदेल की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आईडी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी. उपाध्याय लेखा अधिकारी सत्यम मिश्रा, राजस्व अधिकारी आर.पी. वैश्य, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेंय आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image