आखिर क्यों लोग कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं ?आम जनता जितनी दोषी है उतना ही दोषी दुकानदार भी है

आखिर क्यों लोग कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हैं ?आम जनता जितनी दोषी है उतना ही दोषी दुकानदार भी है


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर 



मध्यप्रदेश छतरपुर जिले के बाजार के हालात निश्चित ही चिंता जनक हैं । आम जनता जितनी दोषी है उतना ही दोषी दुकानदार भी है । 



1- जिन दुकानों को खोलने की अनुमति है वो सोसल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे हैं । 
2 -जिनको अनुमति नहीं है वो दुकानों के बाहर बैठ कर ग्राहकों से आर्डर लिख कर बाद में सामान निकाल कर दे रहे हैं ।
3 -कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर किराना, कूलर आदि आइटम रख लिए हैं जिससे वह अपनी दुकानें खोल सकें ।
4 -गली मोहल्लों की दुकाने पूरे दिन खुल रही हैं । यहां से प्रतिबंधित गुटका तम्बाकू जमकर बेची जा रही है । 
5 -बेबजह घूमने वाले लोगों पर काबू नहीं हो पा रहा है ।
6- हांथ ठेलों पर फल एवं शब्जी  बेचने वाले एक जगह खड़े रहकर भीड़ एकत्रित कर रहे हैं । साथ ही खराब या सड़े फल शब्जी रास्ते पर फेक कर गंदगी कर रहे हैं ।
7 -पुलिस आसपास के गांव से आने वाले शब्जी बिक्रेता किसानों को शहर तक पहुंचने नहीं दे रही है । जबकि एक शहर से दूसरे शहर या दूसरे प्रांतो से लोग शब्जी एवं फलों के ट्रकों में बैठकर बगैर जांच के आबाजाही कर रहे हैं ।
8 -प्रत्येक संक्रमित शहर में कोरोना वायरस केवल इसलिए फैल पाया कि न तो वहां की जनता जागरूक हुई और न ही प्रशासन ने गंभीरता दिखाई ।
उम्मीद है छतरपुर जिला प्रशासन इस महामारी को अति गंभीरता से लेते हुए शख्त रहेगा तभी जिला सुरक्षित रह पाएगा सभी छह विधानसभाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image