सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय ,संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ जिले में नौगात एसपी यसपी पद ग्रहण करते ही सभी थाना प्रभारी को यह आदेश दिया था कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं चलेगा लेकिन आपको बता दें कि सरई थाना के क्षेत्र में जमकर, ट्रेक्टर के द्वारा रेत बेचा जा रहा है वही पुलिस को महीना मिलने की वजह से संरक्षण भी दिया जा रहा है आगे आपको बता दें कि सरई थाना के क्षेत्र में गाजा शराब पेट्रोल डीजल आदि का कारोबार जमकर चल रहा है पुलिस को इसका पूरा पता है फिर भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है।
आपको बताते चलें कि गजरा बहरा,खनुआ,वर्दिभाडोल,सहित गांव में शराब गांजा पेट्रोल डीजल व रेत का कारोबार चल रहा है फिर भी पुलिस इन पर कार्यवाही ना कर संरक्षण देने का काम कर रही है।
सरई थाना प्रभारी का चांदी...
थाना के क्षेत्र में जितने अवैध कारोबारी हैं प्रभारी साहब को चढ़ावा देते हैं तब कहीं जाकर थाना अंतर्गत अवैध कारोबार का काम चल रहा है वही बता दें कि शराब गांजा पेट्रोल डीजल व रेत बेचवाने का काम सहित संरक्षण प्रहरी दे रहे।
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर कब लगेगा अंकुश.....
जिले में आए नए पुलिस अधीक्षक से लोगों की आशाएं जुड़ी हुई है कि चल रहे क्षेत्र में अवैध कारोबार शराब गाजा पेट्रोल डीजल आदि नशीली पदार्थों पर जमकर कार्रवाई होगी और नशे में जगड़े युवाओं को बचाने का काम करेंगे।
क्योंकि सरई थाना प्रभारी गांजा. शराब. पेट्रोल .डीजल रेत के कारोबार को संरक्षण देने में लगे हैं जानकारी के बाद भी इन पर कार्यवाही न करना कहीं ना कहीं इन पर सवालिया निशान खड़े होते हैं अब पुलिस अधीक्षक से लोगों की जुड़ी उम्मीद है।।