प्रधानाचार्य और ठेकेदार की मिली भगत से स्कूल मे समोसम या पेन्ट की जगह लगाया जा रहा है चूना

प्रधानाचार्य और ठेकेदार की मिली भगत से स्कूल मे समोसम या पेन्ट की जगह लगाया जा रहा है चूना


संवाददाता तेज प्रकाश सिंह



 ऊधम सिहं नगर किच्छा के ग्राम बरा  कहते है कि स्कूल एक मन्दिर होता है और इस विधा के मिन्दिर मे ही की जा रही चोरी रा . वि. बरा मे पेन्टीगं का काम चल रहा है प्रधानचार्या और ठेके दार की मिली भगत से स्कूल मे समोसम या पेन्ट की जगह लगाया जा रहा है चूना चूने मे फैविकोल और कलर वनाने के लिए स्टेनर मिला कर पेन्ट किया जा रहा है



काम पूरा हो जाऐगा उसके बाद बीऐसे सहाब के तफतर से भारी भरकम पाँच छ हजार रूपये का बिल भी पैस हो जाता उच्च अधिकारी गहरी नींद मे बैठे है और सरकार को बास्तव मे चूना ही लगा रहे कही स्कूलो मे चूने से पेन्टिगं की जारही है कुछ रिसवत का हिस्सा उच्च अधिकारीओ को भी जाता है इसी लिऐ समोसम की जगह चूना लागा दिया जाता है



और बिल मे समोसम या पेन्ट दिखा दिया जाता है उच्च अधिकारी प्रधानचर्य और ठेके दार मिल कर बहुत गोल माल कर रहे है ये इकलोता स्कूल नही अधिकतर स्कूलो मे ऐसा ही मटेरियाल लगा के सरकार को चुना लगा दिया जाता जितने भी स्कूल है सभी स्कूलो की जाच की जाऐ आखिर कब   नींद से जागेगे अधिकारी कब रूकेगा भ्रष्टचार


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image