फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
आर.वी न्यूज संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिगंरौली / तहसील सरई क्षेत्र के खनुआ नया के सरपंच व सचिव निर्माण में गोलमाल कर अपनी जेब भर रहे है। इसकी शिकायत जनपद पंचायत विभाग के अधिकारियों से की गई है। शिकायत मे कहा गया है कि सरपंच व सचिव निर्माण कार्य में सामग्री प्रयोग होने के नाम पर फर्जी बिल लगा रहे है। हकीकत में उनकी ओर से निर्माण सामग्री की खरीदारी नहीं की जा रही है।इतना ही नहीं सरपंच व सचिव की ओर से कई निर्माण कार्य के दो-दो फर्जी बिला लगाए जाने की बात भी कही गई है। फिलहाल अधिकारी मामले को एक दूसरे का टशन मान रहे है।।