परिवहन विभाग हुआ सख्त बसो का बकाया टैक्स 3 दिवस के अंदर जमा करे नही तो होगी सक्त कार्यवाही
आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट
परिवहन अधिकारी यस.पी दुबे ने सिगरौली जिले के सभी बस आपरेटरो को आगाह किया है कि अपने, अपने बसो का बकाया राशि/टैक्स 3 दिवस के अंदर परिवहन कार्यालय में आकर जमा करा देवे नही तो समयावधि के बाद सख्त कार्यवाही की जावेगी।
श्री दूबे ने आगे बताया कि सिगरौली जिले मे कुल 560 बसो का पंजीयन हैं जिसमें 100 बसो से अधिक बसो पर लगभग डेढ करोड़ रुपये से भी अधिक टैक्स की राशि बकाया हैं ऐसी स्थिति मे जिन बस आपरेटरो के बसो का टैक्स बाकी हैं उनके द्वारा संचालित अन्य बसो का संचालन निरुद्ध किया जावेगा ऐसी स्थिति मे असुविधा से बचने के लिए सभी सिगरौली जिले के बस आपरेटरों/बस मालिकों को सूचित किया जा रहा है कि अपने अपने बसो का बकाया टैक्स 3 दिन के अंदर परिवहन कार्यालय आकर टैक्स जमा कर दे अन्यथा 3 दिवस के बाद शक्ति से बसूली की कार्यवाही की जावेगी।
बी यस 4 के सभी बाहनों का पंजीयन 25 मार्च तक :---
परिवहन अधिकारी यस.पी.दुवे ने सिगरौली जिले के सभी वाहन विक्रेताओं से भी आग्रह किया हैं कि बी,यस,4 के समस्त बिक्री किये गये बाहनों का पंजीयन आवश्यक रूप से 25 मार्च 2020 तक हर हाल मे करा लेवे।
आपने म.प्र.शासन परिवहन विभाग ब्दारा आदेशित तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्दशानुसार बी.यस.4 वाहनों का पंजीयन 1 अप्रैल 2020 से समाप्त किया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में असुविधा से बचने के लिए परिवहन अधिकारी यस.पी.दुबे ने सभी सम्मानित बाहन क्रेता बिक्रेताओं से आग्रह किया है कि उक्त वाहनो का पंजीयन 25 मार्च 2020 तक आवश्यक रूप से कराये।