पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
संवाददाता सोनू कुमार यादव
देवरिया।अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन पंद्रह मार्च को स्व नारद यादव के स्मृति में आयोजित हो रही है ,स्व नारद यादव साधु यादव के बड़े भाई हैं व पहलवानी के गुरु भी हैं।साधु यादव इस महोत्सव के माध्यम से माटी से निकले कलाकारों को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव होंगे।