मुश्किल घड़ी में व्यापारी मुनाफा भूलकर सहयोग करें- पुलिस अधीक्षक औद्योगिक कंपनियाँ श्रमिकों को लाने ले जाने के लिए नियम का पालन करें

मुश्किल घड़ी में व्यापारी मुनाफा भूलकर सहयोग करें- पुलिस अधीक्षक औद्योगिक कंपनियाँ श्रमिकों को लाने ले जाने के लिए नियम का पालन करें


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली /कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयास के तहत भारत भर में जारी लॉक डाऊन में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और बाजार में आमजन को रोजमर्रा की सामग्री एवं दवा की उचित मूल्य पर उपलब्ध सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा शुक्रवार देर शाम थाना मोरवा में थोक एवं फुटकर किराना व्यापारियों, सब्जी विक्रेताओं, फल विक्रेताओं एवं दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर इस मुश्किल घड़ी में लोगों को सहयोग की अपील की गई। थोक सब्जी विक्रेताओं को इस समय मुनाफे पर ध्यान ना देकर लोगों को उचित दर पर सब्जियां मोहइया कराने का आग्रह किया। साथ ही व्यापारियों को कालाबाजारी एवं जमाखोरी ना करने की  हिदायत दी। वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में व्यक्ति अपनी शिकायत फूड सेफ्टी ऑफिसर को दर्ज करा सकते हैं।



साथ ही आवश्यक खाद्य सामग्री दूसरे जिले एवं राज्यों से लाने के लिए पास बनवाकर अब मंगवा सकेंगे। जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के विषय में मेडिकल स्टोर विक्रेताओं से बात कर उन्होंने कहा कि मोरवा क्षेत्र के दवा व्यापारी एक निजी वाहन कर अपना अपनी दवाई मंगवा सकेंगे। जिसकी परमिशन थाना स्तर पर दे दी जाएगी। व्यापारी वर्ग से वार्तालाप के दौरान लोगों की व्यथा सुनते हुए रोजगार की तलाश में अन्य प्रांतों से आए कुछ व्यापारियों को गृह ग्राम भिजवाने के लिए थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह को व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन एवं राशन व्यवसायियों द्वारा लोगों को घर तक सामान मुहैया कराए जाने को लेकर उन्होंने व्यापारियों की सराहना भी की।



व्यापारी वर्ग से बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मोरवा क्षेत्र के व्यापारियों की समस्या के निदान हेतु थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक शीतला यादव को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया। व्यापारी वर्ग से बैठक के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक एनसीएल के अधिकारियों समेत एनसीएल की खदानों में कार्य में लगी ओबी कंपनी व त्रिमूला एवं हिंडालको महान के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें कंपनी में कार्य कर रहे श्रमिकों को लाने ले जाने के लिए उचित व्यवस्था की निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की बस में एक सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठाएं एवं वाहनों में सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान सहायक कलेक्टर एस प्रिय, एसडीएम ऋषि पवार, एसडीओपी सिंगरौली नीरज नामदेव, मोरवा नगर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image