मिला लापता बोलेरो चालक कि लाश, बोलेरो लापता, पड़ताल जारी
आर वी न्यूज़ संवाददाता आशीष कुमार दुबे
सिंगरौली (देवसर) बीते 20 मार्च के दोपहर बोलेरो सहित लापता सहुआर निवासी भगवान दास साहु का शव सीधी जिले के खट्टी थाना अंतर्गत भंवरसेन पुल के नीचे पाए जाने से सनसनी फैल गई है घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा अंत्य परीक्षण कराने उपरांत परिजनों को सौंपा है बताया जाता है कि मृतक भगवान दास 20 मार्च को देवसर बाजार से अपनी बोलेरो मे तीन अज्ञात लोगों के साथ रवाना हुआ था उसके बाद से कोई पता नहीं चल रहा था
सीधी खड्डी थाना क्षेत्र के भंवरसेन पुल के नीचे मिला अर्धनग्न शव, पड़ताल जारी पीड़ित परिवार के लोगों ने मृतक का शव मंगलवार को गृह ग्राम सहुआर पहुंचे जहां पर पीड़ित परिवार एवं गांव में मातम छा गया है,
परिवार के लोगों के विलाप और चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई पीड़ित साहू परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही बरतने एवं क्षेत्र के ही अपराधिक किस्म के लोगों पर आशंका जताते हुए अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है