महोबा से लवकुश नगर रोड बना हादसों का रोड आए दिन होते हैं हादसे लोकल जनता का जीना हुआ दुश्वार
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर मामला : लवकुश नगर अंतर्गत से करीबन12 किलोमीटर उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश में जोड़ने वाला लवकुश नगर महोबा रोड शासन प्रशासन की लापरवाही से बना हादसों का रोड ईस रोड को देखते ही मध्य प्रदेश का विकास दर्शाता है की किस तरह का विकास हुआ है पिछली सरकार द्वारा इतने हादसे होने के बावजूद भी सांसद विधायक नहीं दे रहे हैं ध्यान आज रात आज रात करीबन 2:00 बजे महोबा से बांस पहाड़िया के ग्रेनाइट पर जा रहा डंपर अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खोने के कारण कुंभ रोड़ा तिगैला के पास महुआ के पेड़ पर टकरा गया महोबा से आ रहा था जो बांसबेरिया की ग्रेनाइट पर जा रहा था इसीलिए तो कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी