महदेईया व गोरबी साइडिंग पर एसडीएम व माइनिंग विभाग का छापा नहीं मिला रखे गये कोयला का रिकार्ड, परमीशन भी नदारत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली / किसके इशारे पर गोरबी व महदेईया साइडिंग पर भारी मात्रा में डंप हो रहा चोरी का कोयला? को संज्ञान में लेते हुये जिला कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुये एसडीएम निलेश शर्मा, तहसीलदार संजय जाट, पटवारी श्रोत्रिय कुमार वितारी सहित कई पटवारी व अधिकारियों की उपस्थिति में छापामार कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही के दौरान महदेईया व गोरबी साइडिंग पर रखे गये कोयले का रिकार्ड मांगा गया जिसमें कोयला रखने की परमीशन व कोयले का किसी तरह का कागज नहीं दिया गया। माइनिंग विभाग द्वारा बताया गया कि इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया जायेगा।
गौरतलब हो कि गोरबी तथा महदेईया साइडिंग पर भारी मात्रा में कोयला लगातार रखा जा रहा है। फिलहाल यह किसी को नहीं पता कि यह कोयला किसके इशारे पर रखा गया है। सूत्रों की माने तो इसका कोई रिकार्ड नहीं है। उक्त कोयला एनसीएल से अवैध रूप से निकाला गया है तथा गोरबी साइडिंग पर डंप है जिसकी कोल माफियाओं द्वारा तस्करी की जाती है। जिले में जिस तरह से कोयले का कारोबार कंपनियां कर रही हैं उसी के नाम पर गोरबी और महदेइया के साइडिंग पर भारी मात्रा में अवैध कोयले की खेप होने की सूत्रों के हवाले से खबर आयी है। इससे जुड़े हुये ट्रांसपोर्टरों के एक सूत्र ने बताया कि महदेइया एवं गोरबी साइडिंग में पड़े कोयले का कोई रिकार्ड नहीं है।
बड़े-बड़े हो सकते हैं बेनकाब
मिली जानकारी के अनुसार कोयले की हेराफेरी में एनसीएल के अधिकारियों सहित पुलिस के कुछ कर्मचारी तथा बड़े-बड़े ठेकेदार शामिल हैं। एसडीएम द्वारा की गयी कार्यवाही के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त गोरखधंधे में लिप्त कई बड़े अधिकारी बेनकाब हो सकते हैं। फिलहाल एसडीएम के छापामार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। अपनी पहुंच के अनुसार धंधे में जुड़े अधिकारी कर्मचारी हाथ पॉव मार रहे हैं।