किसान छोटे लाल साहू के खलियान में रखी फसल में लगी भयंकर आग से जलकर हुई खाक
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत एक किसान के खलिहान में लगी आग से 70000 की फसल हुई खाक किसान छोटे लाल साहू ददरहा हार आवास कालौनी के आगे के खलिहान मैं चना लाही अरसी 30 बीघा जमीन की फसल काटकर अपने कुआं के बगल में रखे हुए थे आज दिनांक 30 3 2020 को दोपहर में अचानक आग लगने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई किसान के परिवार का कहना है की आग लगने के टाइम पर हम लोग दूसरे खेत में फसल काट रहे थे जब देखा की अचानक खलिहान में आग लगी हुई है तो हम लोग भागते हुए आए पंप चालू किया जब तक पूरी फसल खाक हो चुकी थी खलिहान के बगल में ना कोई बिजली का खंबा है और ना कोई यहां दूसरे का खरेहान हैं हमें नहीं पता की आग कैसे लगी
किसान साल भर अपने खेतों में मेहनत कर फसल पर निर्भय रहता है की मेरा घर और मेरा परिवार साल भर खाता रहेगा मगर क्या पता था की लास्ट में किसान की पूरी मेहनत आग मैं समा जाएगी