कौरोना एलर्ट विंध्यनगर पुलिस ने लिया नगरवासीयों कि बैठक,बताये दिशानिर्देश,सावधान रहें, सुरक्षित रहें, भींड़ न लगायें,साप्ताहिक बाजार रहेगा बंद
आर वी न्यूज़ संवाददाता आशीष कुमार दुबे
सिंगरौली (विंध्यनगर) कोरौना वाईरस को लेकर विंध्यनगर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने नगर वासियों कि बैठक लेते हुए सावधानी बरतने जारी दिशा निर्देश बताए तथा साप्ताहिक बाजार बंद रहने के साथ भीड़-भाड़ न लगाने के सुझाव दिए
जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरौना वाईरस को लेकर लागू धारा 144 मे एहतियात बरतने दिशा निर्देश दिया गया थाना परिसर में मौजूद नगर वासियों को बताया कि भींड़भाड़ से दूर रहने एवं सतर्कता बरतने व सावधानी के साथ रोजमर्रा के काम करने सुझाव दिए
इस मौके पर टीआई श्री द्विवेदी ने जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने सुझाव दिया बैठक में थाना क्षेत्र के व्यवसायी गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे