जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरी दबोचे गए 5 हजार नगदी ताश के पत्ते बरामद, आपराधिक मामला दर्ज
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय,संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/बरगवां पुलिस कप्तान द्वारा चलाए गए ऑपरेशन "शिकंजा" के तहत अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी कार्यवाही में बरगवां पुलिस ने बीती रात उज्जैनी चौराहा पर जुआ खेल रहे हीरा लाल साहू श्री लाल साहू संत कुमार साहू अनिल यादव अनिल शाह सुनील यादव को गिरफ्तार कर मौके से ₹5000 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद करते हुए जुआ एक्ट की कार्रवाई किया है
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में एसआई राजकुमार त्रिपाठी पार्षद अरविंद चौबे संतोष सिंह उमेश अग्निहोत्री प्रधान आरक्षक संजय सिंह गणेश रावत पंकज सुनीता धुर्वे शामिल रहे