होली के दिन दो पक्षों में चाकूबाजी दो गंभीर घायल दोनों व्यक्तियों को सूरजपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया भर्ती
संवादाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
घायल जीतू प्राथमिक उपचार के लिए एक नर्सिंग होम में
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना क्षेत्र के गांव थोरा हाल निवासी सूरजपुर के घर में घुसकर 3 लोगों द्वारा चाकूबाजी की घटना का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में रमेश चंद पुत्र पन्नीलाल वह जीतू पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम थोरा हाल निवासी सूरजपुर होली के दिन अपने घर पर धूमधाम से होली खेल रहे थे
जीतू का मामा वीरेंद्र पुत्र छिंदा गांव केवली कला थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर अपनी बहन ज्ञानवती है घर पर आया हुआ था घटना में 3 लोग शामिल थे
जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 452 307 के तहत सूरजपुर कोतवाली में चलएक पुत्र नामालूम शेवी पुत्र सलेक अजय पुत्र सलेक निवासी सरैया जिला बुलंदशहर के विरुद्ध तहरीर दे दी गई है पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है उधर घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को सूरजपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है