एबीभीपी ने की कन्या महाविद्यालय व छात्रावास निर्माण हेतु मंत्री से मांग 

एबीभीपी ने की कन्या महाविद्यालय व छात्रावास निर्माण हेतु मंत्री से मांग 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय, संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली/ देवसर  शासकीय महाविद्यालय देवसर मे दस करोड रुपए की लागत से  स्वीकृत कॉलेज भवन के शिलान्यास एवं प्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण हेतु पहुंचे प्रदेश सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल के हाथों महाविद्यालय के छात्र व एबीभीपी के प्रांतीय सदस्य रितेश द्विवेदी के नेतृत्व में छात्र संदीप शुक्ला



छात्रा पूनम पांडे व अन्य कई छात्र-छात्राओं ने देवसर में कन्या महाविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण हेतु 2 सूत्री ज्ञापन सौंपा । यह बता दें कि शासकीय महाविद्यालय देवसर कई दशकों से मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है और विगत वर्षों से महाविद्यालय के उत्थान हेतु वहां के छात्र लगातार संघर्ष कर रहे है ।



खासकर एबीभीपी के प्रांतीय सदस्य रितेश द्विवेदी अपने सहयोगी छात्र साथियों के साथ सरकार से समय-समय पर महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु मांग करते रहे परिणाम स्वरूप आज दस करोड़ रुपए की लागत का नवीन भवन स्वीकृत हो चुका जिसका माननीय मंत्री द्वारा आज भूमि पूजन किया गया जिससे छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है ।



 वहीं  दूरस्थ क्षेत्रों से आकर पढ़ाई करने वाले गरीब हरिजन आदिवासी छात्रों को रहने की समस्या को लेकर छात्रावास निर्माण एवं छात्राओं के लिए एक आदद कन्या महाविद्यालय बनवाए जाने की मांग को लेकर माननीय मंत्री के हाथों 2 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image