देवरिया।समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव संगम यादव की माता श्रीमती गुलाबी देवी को उनके पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
आर.वी न्यूज से संवाददाता सोनू यादव देवरिया
देवरिया।समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव संगम यादव की माता श्रीमती गुलाबी देवी को उनके पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया है।पूर्व प्रदेश सचिव श्री यादव ने कहां की माँ के आंचल से बड़ा जीवन मे कोई छाव नही है जिसके पास माँ नही हैं ओ हर तरह से पूर्ण होकर भी अपूर्ण हैं।इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश पूर्व सचिव ने डिटॉल साबुन व मास्क भी ग्रामीणों में वितरित किये।इस अवसर पर लालता प्रसाद यादव ,रामचंद्र यादव,त्रिलोकी यादव,कन्हैया यादव,सुभाष यादव लालमन यादव,जनार्दन यादव ,सुरेंद्र यादव,गोपाल यादव, त्रिभुवन यादव,बाबूराम सिंह,लालबाबू यादव,बृजेश यादव,आदि लोग उपस्थित थे।