देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव में एक दस बर्षीय बच्ची के साथ रेप,आरोपी गिरफ्तार
आर.वी न्यूज से संवाददाता सोनू यादव देवरिया
देवरिया।देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव में एक दस बर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है।बता दें कि बच्ची खेत मे घास काटने गयी थी,की बच्ची को अकेली देख,बगल के गांव रामलक्षन निवासी पप्पू राजभर पुत्र मुक्खा राजभर 28 बर्ष ने लड़की को जबरजस्ती खेत के अंदर खिंच कर दुष्कर्म कर दिया।जिससे खून से लतफथ लड़की किसी तरह अपनी जान बचा कर घर गयी ।लड़की ने अपनी आप बीती जब अपने परिजनों से बताया तो परिजनों के जमीन तले पैर खिसक गया।परिजन आनन फानन घटना स्थल की ओर पहुंचे ,तब तक आरोपी दूसरे खेत मे छिप गया ।तब तक ग्रामीणों की नजर आरोपी पप्पू राजभर पड़ी,ग्रामीणों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिए और आरोपी की जमकर धुनाई किये।और रुद्रपुर पुलिस को सौप दिए।रुद्रपुर पुलिस में बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिए।रुद्रपुर कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी पप्पू राजभर के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा लिखकर,आरोपी को जेल भेज दिया गया।