दयाल इंडेयन गैस एजेंसी की चल रही है मनमानी पिछले 15 दिनों से एजेंसी में नहीं है सिलेंडर
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर चंदला विधानसभा होने के बावजूद अव्यवस्थाओं की है भरमार दयाल इंडेयन की लूट खोरी से चंदला नगर की जनता हो रही है परेशान पिछले 15 दिनों से गैस एजेंसी के चक्कर काट रही जनता ब्लैक से सिलेंडर लेने पर है मजबूर एजेंसी संचालक राम मिलन पाल का कहना है की टैक्स न भरने के कारण सिलेंडर नहीं आ रहा है एजेंसी में अभी चार-पांच दिन और वक्त लग जाएगा सिलेंडर आने में दयाल इंडेयन एजेंसी की लापरवाही कहें या कालाबाजारी से आम जनता का जनजीवन हो रहा अस्त-व्यस्त होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर गैश के बिना आम आदमी हो रहा है परेशान 1 हजार में सिलेंडर लेने पर एजेंसी ने कर दिया मजबूर ऐसी लापरवाह एजेंसी पर क्यों नहीं होती कार्यवाही! ( बड़ा सवाल)