चने के खेत में पालतू पशु जाने को लेकर विवाद, 7 लोगों ने मिलकर की वृद्ध की की हत्या, इलाज के दौरान बैढ़न अस्पताल में हुई मौत। 

चने के खेत में पालतू पशु जाने को लेकर विवाद, 7 लोगों ने मिलकर की वृद्ध की की हत्या, इलाज के दौरान बैढ़न अस्पताल में हुई मौत।


आर वी न्यूज़ मनोज कुमार दुबे खास रिपोर्ट



 


सिंगरौली बैढ़न : 13/03/2020   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10/03/2020 के देर शाम को रामबरन यादव की गाय मृतक रामप्यारे बैगा  के खेत में चली गई थी जिस पर रामप्यारे द्वारा रामबरन यादव को मना करने पर दोनों के बीच विवाद होने लगा जिस पर रामबरन यादव द्वारा आवाज देकर अपने कुछ रिश्तेदारों को बुला लिया गया जिस पर 7 लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी डंडा गोची (तलवार नुमाहथियार) से मारपीट कर घायल कर दिया गया परिवार के लोगों ने घायल रामप्यारे को ले जाकर जिला अस्पताल बैढ़न में भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान दिनांक 11 मार्च 2020 को दोपहर में रामप्यारे बैगा की मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय थाना प्रभारी बरगवां घटना स्थल ग्राम जुडवार पहुच कर मृतक के परिजनों से मिलकर यथास्थिति के आधार पर थाना बरगवां में अपराधियों के खिलाफ  अपराध क्रमांक 93/2020 धारा 302, 323, 34 ता.हि. 3(2) (V) एस.सी. एस.टी एक्ट कायम कर 06 आरोपियो  साहब लाल यादव, अरविंद यादव, विजेंद्र यादव, रामप्रसाद यादव, लालता यादव, सुरेश यादव, सभी निवासी जुडवार  की गिरफ्तारी की गई सभी ने अपना गुनाह कबूल कर घटना के प्रयुक्त कुल्हाड़ी डंडा गोची जप्त कराया 1 आरोपी की गिरफ्तारी शेष है सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया जा रहा है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image