चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच हुआ क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल मैच
उपसंपादक सोनू यादव RV NEWS LIVE
देवरिया।सतुआभार क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल मैच चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच खेला गया। गाजीपुर भैंसही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य दिया जिसे देवकाली जयराम की टीम ने निधार्रित ओवरो में हासिल कर लिया देवकली जयराम की तरफ से रोशन राव ने 53 रन विकास राव ने 42 रन और 2 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने कैप्टन अंकित राव चंदेल को ट्रॉफी दिलाने में सफल रहे। फाइन मैच के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने मैच का खूब आनंद लिया और बच्चे भविष्य में देश के लिए के यही कामना करता हु।