ट्रंप के स्वागत को सज रहा अहमदाबाद, प्रोटोकॉल तोड़ स्वागत के लिए जाएंगे पीएम मोदी

ट्रंप के स्वागत को सज रहा अहमदाबाद, प्रोटोकॉल तोड़ स्वागत के लिए जाएंगे पीएम मोदी



                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : फाइल फोटो

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट जाएंगे। 
 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा बहुत खास है। ट्रंप की यात्रा से भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। भारत और अमेरिका समान रूप से लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। दोनों देश कई मुद्दों पर एक साथ सहयोग कर रहे हैं। भारत आदरणीय मेहमान का यादगार स्वागत करने के लिए तैयार है।

लंबी कतार में खड़े होंगे लोग


सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को ट्रंप की अगुवाई करने के लिए एयरपोर्ट जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है अमेरिकी राष्ट्रपति के अभिवादन के लिए लोग एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक एक विशेष प्रकार की लंबी कतार में खड़े होंगे। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ट्रंप की यात्रा का पहला पड़ाव होगा। ट्रंप अगले दिन नई दिल्ली जाएंगे जहां उनका औपचारिक स्वागत होगा। मोदी इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई साबरमती आश्रम में कर चुके हैं।

'कैम छो ट्रंप' का आयोजन


ट्रंप साबरमती आश्रम के बाद ह्रदय कुंज जाएंगे। यहां महात्मा गांधी रहते थे। इस दौरान मोदी ट्रंप के साथ होंगे। मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जहां बहुप्रतिक्षित 'कैम छो ट्रंप' का आयोजन होगा। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम रखा गया है। 'केम छो ट्रंप' का आयोजन हाउडी मोदी की तर्ज पर ही होगा, जिसमें गुजराती सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्प कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।कार्यक्रम में भारत के बड़े कारोबारी शामिल हो सकते हैं। 

ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ 


इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल भी बांधे। अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की घोषणा करने के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भारत यात्रा के दौरान व्यापारिक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'भारत व्यापार क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की सोच रहा है। अगर हमें उनका विचार अच्छा लगा तो हम उनके साथ आगे जरूर बढ़ेंगे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image