सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
जिले ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय, करुना शर्मा रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सिंगरौली- कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम देवसर एवं प्रभारी तहसीलदार सरई के द्वारा दिखावा किया गया अतिक्रमण अभी भी लगा रहता है बाजार में बराबर जाम आखिर क्यों कर रही है सिंगरौली प्रशासन लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ रोजाना होता रहता है छोटी मोटी घटना
बाजार में ऑटो वाले लगाए रहते हैं जाम बीच रास्ते में ऑटो खड़ा करवाने में कौन है मेहरबान कई बार आँटो वालों से अवैध वसूली के मामले आए हैं सामने आखिर जिम्मेदार कौन