खरखुटा ग्राम सभा में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों से संपर्क करते हुए और उसके समर्थन में 88 6628 8662 पर मिस कॉल कर समर्थन के लिए लोगों से बात करते हुए
आज झंगहा थाना अंतर्गत दिनांक 04.02. 2020 को खरखुटा ग्राम सभा में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोगों से संपर्क करते हुए और उसके समर्थन में 88 6628 8662 पर मिस कॉल कर समर्थन के लिए लोगों से बात करते हुए और नागरिकता संशोधन बिल के बारे में बताते हुए नागरिकता संशोधन बिल 2014 के पहले आए हुए नागरिकों को भारत में उन्हें नागरिकता देने की बात कही गई है न कि उनकी नागरिकता छीनी जा रही है केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से विपक्षी पार्टियां घबरा चुकी हैं भारत में रहते हुए वह अपने आप को गैर देश के समझते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा वह भारती होंगे उनके भारत के सभी सुविधा मिलेगी 2014 से आज के बाद आने वाले लोगों को नागरिकता लेने के लिए प्रमाणपत्र की जरूरत होगी बात कही गई है ताकि हमारा देश पुनः 1947 के पहले अंग्रेजों के शासन को जो झेली है पुनः आग्रेज शासन न कर सके विपछ के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसके कारण वह गलत तरह से अफवाहें फैला कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क कर नागरिकता संशोधन के बारे में जानकारी देते हुए इस अवसर पर सुनील कुमार गुप्ता नंदकिशोर यादव ,मुकेश यादव जी रामसरन जी ,छेदी जी, नंदलाल यादव जी, मुलायम मौर्या जी उपस्थित रहे
रिपोर्टर---वेद प्रकाश सिंह